आबकारी नीति से निवेश को रफ्तार... यूपी बना एथेनॉल का बादशाह, दर्ज किया 141.8 करोड़ लीटर का धमाकेदार रिकॉर्ड
लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश की आबकारी नीति ने वर्ष 2025 में रिकॉर्ड निवेश और राजस्व वृद्धि दर्ज की है। पारदर्शी नीतियों और उद्योग-अनुकूल वातावरण के चलते प्रदेश में एथेनॉल उत्पादन 141.8 करोड़ लीटर तक पहुंच गया, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
105.25 करोड़ लीटर प्रदेश में और लगभग 41 करोड़ लीटर बाहर बिक्री ने यूपी को राष्ट्रीय स्तर पर एथेनॉल का प्रमुख उत्पादक प्रदेश बना दिया है। आबकारी आयुक्त के अनुसार, 125 एमओयू के तहत 3,073 करोड़ रुपये से अधिक निवेश की प्रक्रिया चल रही है, जबकि 43 प्रोजेक्ट जमीन आवंटन के बाद लांच के लिए तैयार हैं। इनवेस्ट यूपी के माध्यम से संचालित 19 प्रोजेक्ट्स में 2,900 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। इस क्षेत्र में 9,940 से अधिक रोजगार अवसर सृजित होने की संभावना है। योगी सरकार की नीति न केवल उद्योगों को गति दे रही है, बल्कि वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
