कानपुर : 140 प्लाट के लिए 7 हजार से अधिक आवेदक जुटे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। केडीए की अर्रा-बिनगवां एक्सटेंशन योजना के 140 भूखंडों का सोमवार को ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन कर दिया गया। बी, सी, डी टाईप के भूखंडों के लिए 7325 आवेदकों ने ई-लॉटरी डाली। पूरी लाटरी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण भी किया गया। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल की मौजूदगी में आवेदकों को भूखंडों का आवंटन किया गया। सफल आवेदकों को मौके पर ही मोबाइल के माध्यम से संदेश भी भेज दिए गए। 

केडीए की योजना टाइप बी श्रेणी के 31 भूखण्डों के सापेक्ष कुल 3,126 आवेदक , टाईप सी श्रेणी के 101 भूखण्डों के सापेक्ष कुल 3,977 आवेदक एवं टाईप डी श्रेणी के 08 भूखण्डों के सापेक्ष कुल आवेदक 222 के मध्य ई-लॉटरी डाली गयी। जिसका सीधा प्रसारण प्राधिकरण के यू-ट्यूब चैनल पर किया गया। इसके साथ ही ई-लॉटरी का लाईव प्रसारण अटल बिहारी प्रेक्षाग्रह में किया गया। यहां मौजूद जनसामान्य द्वारा ई-लॉटरी में भाग लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण को भूखण्डों के विक्रय से लगभग 25 करोड़ की आय हुई है। ई-लॉटरी में सचिव अभय कुमार पाण्डेय, मुख्य अभियन्ता आरआरपी सिंह, विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला, नगर नियोजक मनोज कुमार एवं अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार