लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनकर तैयार, अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर PM मोदी करेंगे लोकार्पण
अमृत विचार : बसंतकुंज योजना में 230 करोड़ रुपये से तैयार राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी होने पर सोमवार को प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्रेरणा स्थल का निरीक्षण कर रूपरेखा तैयार की। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए परिसर में आनाजान प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण कराया है। 65 एकड़ में बने प्रेरणा स्थल में एक लाख से अधिक लोगों के रैली व कार्यक्रम में शामिल होने की क्षमता है। परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 70 फीट ऊंची प्रतिमाएं लगाई गई हैं। प्रेरणा स्थल कमल के फूल की आकृति में डिजाइन किया गया है।
इसमें आठ ब्लॉक, म्यूजियम ब्लॉक, कैफेटेरिया, मेडिटेशन सेंटर, बड़ी पार्किंग, एमपी थियेटर, तीन हेलीपैड, पांच टायलेट ब्लॉक, पाथ-वे के अलावा रैली आदि कार्यक्रमों के लिए काफी बड़ा स्टेज व स्थान विकसित किया गया है। परिसर में रैलियां, जनसभा व अन्य आयोजन किए जा सकेंगे। शहर से बाहर होने की वजह से यातायात प्रभावित नहीं होगा। परिसर में 6300 वर्गमीटर में बन रहा म्यूजियम ब्लॉक का कार्य अंतिम चरण पर है। इसे अधिकारियों ने 10 दिसंबर तक तैयार करने के निर्देश दिए।
यहां सुनाई देंगी अटल जी की कविताएं
म्यूजियम ब्लॉक में वीवीआईपी व जन सामान्य के लिए दो प्रवेश द्वार बनाएं हैं। कुल पांच गैलरी में महान विभूतियों की फोटो, स्टोन म्यूरल्स के साथ ही डिजिटन पैनल पर लाइव ऑडियो-वीडियो विजुअल्स प्रदर्शित होगा। एलईडी भी लगाई हैं। 12 इंटरप्रिटेशन वॉल विकसित गई हैं। प्रेरणा स्थल का म्यूजियम प्रत्येक वर्ग के लिए शिक्षाप्रद होगा। जहां अटल जी की कविताएं, लेख, भाषण प्ले-बैक में सुनायी देंगी।
कोलकाता और जयपुर जाकर टीम ने जुटाई थी जानकारी
म्यूजियम क्यूरेशन बनाने के लिए टीम ने कोलकाता जाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में अहम जानकारी जुटाई थी। इसी तरह पंंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य संकलित करने के लिए टीम ने जयपुर आदि शहरों में भ्रमण किया था। इस दौरान तीनों महान विभूतियों से जुड़े लोगों, लेखकों व इतिहासकारों से साक्षात्कार करके जानकारी जुटाई गई है।
ये भी पढ़े :
शेल्टर होम में लगाया जाए साइनेज बोर्ड... नगर आयुक्त ने लिया जायजा, हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए भरी जाए लॉग बुक
सोर्स : कार्यालय संवाददाता
