शेल्टर होम में लगाया जाए साइनेज बोर्ड... नगर आयुक्त ने लिया जायजा, हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए भरी जाए लॉग बुक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : बेघर, गरीब और जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए नगर निगम के शहर के विभिन्न स्थानों पर 25 स्थाई शेल्टर होम हैं। राजधानी में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सोमवार को शहर के विभिन्न स्थाई शेल्टर होम का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

जियामऊ शेल्टर होम के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने रंगाई-पुताई के कार्यों की समीक्षा करने के साथ साफ-सफाई का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। लक्ष्मण मेला और चकबस्त स्थित रैन बसेरे के निरीक्षण में नगर आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक शेल्टर होम में स्पष्ट साइनेज बोर्ड लगाया जाए, जिससे जरूरतमंद लोगों वहां पहुंचने में कोई परेशानी न हो। 

उन्होंने मुख्य अभियंता महेश वर्मा को सभी आवश्यक कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक शेल्टर होम के केयर टेकर नियमित रूप से लॉग बुक भरें, जिससे हर गतिविधि का रिकॉर्ड रखा जा सके। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, मुख्य अभियंता महेश वर्मा तथा संबंधित जोन के अधिकारी मौजूद रहे।


ये भी पढ़े : 
SMAT: रहाणे की विस्फोटक पारी से मुंबई को मिली जीत, इकाना पर अंतिम दिन कई स्टार खिलाड़ी रहे नदारद 

सोर्स :कार्यालय संवाददाता

संबंधित समाचार