SMAT: रहाणे की विस्फोटक पारी से मुंबई को मिली जीत, इकाना पर अंतिम दिन कई स्टार खिलाड़ी रहे नदारद 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले खेले गए। गत चैंपियन मुंबई और आंध्र प्रदेश पहले ही अगले दौर में जगह बना चुके थे। आखिरी दिन हुए मैचों में कई स्टार खिलाड़ी मैदान से दूर रहे। मुंबई के सूर्यकुमार यादव और आयुष म्हात्रे तथा केरल के संजू सैमसन मैच में नहीं उतरे। आयोजकों के अनुसार सूर्यकुमार भारतीय टी-20 टीम से जुड़ गए हैं, जबकि अन्य खिलाड़ी अलग-अलग मुकाबलों के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।

इकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। ओडिशा ने 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन बनाए। शुरुआत कमजोर रही और शुभ्रांशु (1) व संदीप (19) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद संदीप (31), संबित (28) और आशीर्वाद (28) ने पारी संभाली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई की ओर से सूर्यांश ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने एक ही विकेट खोकर जीत दर्ज की। अजिंक्य रहाणे ने 56 गेंदों में नाबाद 95 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए नौ चौके और तीन छक्के जड़े। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इकाना स्टेडियम पर खेले गए अन्य मैच में असम ने टॉस जीतकर केरल को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। संजू सैमसन की गैरहाजिरी में केरल की शुरुआत लड़खड़ा गई और टीम ने 62 तक चार विकेट गंवा दिए। असम की ओर से सादिक हुसैन ने चार विकेट लिए, जबकि मुख्तार हुसैन, अविनव चौधरी और अब्दुल एजाज कुरैशी ने दो-दो विकेट चटकाए। असम ने लक्ष्य को पांच विकेट खोकर सात गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। प्रद्युन सैकिया ने 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

विदर्भ ने आंध्र प्रदेश को 19 रन से हराया

इकाना स्टेडियम बी मैदान पर खेले गए मुकाबले में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी कर आठ विकेट पर 154 रन बनाए। अमन मोखाड़े ने 35 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 50 रन, जबकि अक्षय वाडकर ने 41 रन जोड़े। आंध्र की ओर से राजू ने चार विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र की टीम 135 रन ही बना सकी। अविनाश ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। विदर्भ की ओर से यश ठाकुर ने चार विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की।

अमनदीप खरे की धमाकेदार पारी से छत्तीसगढ़ विजयी

इकाना बी मैदान पर खेले गए एक अन्य मुकाबले में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी कर 170 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ ने पांच गेंद शेष रहते पांच विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अमनदीप खरे ने 47 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन ठोंककर टीम को शानदार जीत दिलाई। ग्रुप ए से मुंबई और आंध्र प्रदेश पहले ही अगले चरण में प्रवेश कर चुके हैं।

ये भी पढ़े : 
ICC Player of the Month अवॉर्ड की दौड़ में शॉर्टलिस्ट हुई शेफाली वर्मा, इन खिलाड़ियों से होगी कड़ी टक्कर 

सोर्स :कार्यालय संवाददाता

संबंधित समाचार