ICC Player of the Month अवॉर्ड की दौड़ में शॉर्टलिस्ट हुई शेफाली वर्मा, इन खिलाडियों से होगी कड़ी टक्कर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दुबई। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच, शैफाली वर्मा ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की दौड़ में महिलाओं की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई है। पुरुष वर्ग में दो स्पिनर - साइमन हार्मर और तैजुल इस्लाम - और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज इस दौड़ में हैं। वर्मा की बल्लेबाजी की शानदार परफॉर्मेंस, खासकर फाइनल में, जिसने भारत को पहली बार आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने में मदद की, उन्हें नवंबर की लिस्ट में शामिल किया गया। 

महिलाओं की शॉर्टलिस्ट में, हाल ही में खत्म हुई पहली आईसीसी विमेंस इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी की दो दावेदार, ईशा ओझा और थिपत्चा पुत्थावोंग शामिल हैं। हार्मर और इस्लाम ने क्रमशः भारत और आयरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 

नवाज ने हाल ही में श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के साथ हुई ट्राई-सीरीज़ में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया था। पुत्थावोंग ने विपक्षी टीम को अपनी गेंदबाजी से परेशान कर दिया, जिससे थाईलैंड ने बैंकॉक में हुई पहली विमेंस इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी प्रतियोगिता में एक शानदार जीत हासिल की, जहां ऑलराउंडर ओझा ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को रनर-अप बनाया।

ये भी पढ़े : 
SMAT : मुंबई का अजेय अभियान जारी रखने की तैयारी, आज केरल से होगा मुकाबला

 

- वार्ता 

संबंधित समाचार