SMAT : मुंबई का अजेय अभियान जारी रखने की तैयारी, आज केरल से होगा मुकाबला
लखनऊ, अमृत विचार: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही मुंबई की टीम आज केरल के खिलाफ अपने अजेय अभियान को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में केरल के सामने दिग्गज खिलाड़ियों से सजी मुंबई को रोकने की बड़ी चुनौती होगी। एलीट ग्रुप ए में अब तक खेले गए मुकाबलों में मुंबई चारों मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है, जबकि केरल चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ तीसरे स्थान पर है।
युवा आयुष म्हात्रे और अनुभवी अजिंक्य रहाणे की जोड़ी लगातार धमाकेदार शुरुआत दे रही है। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान और शिवम दुबे टीम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। गेंदबाजी में भी मुंबई ने प्रभावित किया है। कप्तान शार्दुल ठाकुर ने पिछले मैच में पांच विकेट हासिल कर अपनी लय का शानदार संकेत दिया। दूसरी ओर, केरल की टीम उम्मीद लगाए है कि उसका मजबूत बल्लेबाजी क्रम मुंबई की चुनौती का मुकाबला कर सकेगा।
टीम के बल्लेबाज रोहन अब तक चार मैचों में 73.33 की औसत से 220 रन बनाकर शानदार फॉर्म में हैं और एक बार फिर बड़ी पारी खेलने उतरेंगे। इसके अलावा केरल को अपने कप्तान संजू सैमसन से बड़ी और जिम्मेदार पारी की अपेक्षा होगी, जिससे टीम मुंबई को कड़ी टक्कर दे सके। प्रतियोगिता के तहत आज अन्य मुकाबलों में आंध्र प्रदेश का सामना छत्तीसगढ़ से, असम का विदर्भ से और ओडिशा का रेलवे से होगा।
ये भी पढ़े :
विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा को मिला विशेष सम्मान, लखनऊ में सजी खेल हस्तियों की महफ़िल
