विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा को मिला विशेष सम्मान, लखनऊ में सजी खेल हस्तियों की महफ़िल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की ओर से विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजधानी के खेल प्रेमियों और क्रिकेट जगत से जुड़े कई दिग्गज शामिल हुए। समारोह के दौरान राजकुमार शर्मा को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान और विराट कोहली जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी को तैयार करने के लिए सम्मानित किया गया। 

सम्मान समारोह में वक्ताओं ने बताया कि राजकुमार शर्मा न सिर्फ विराट कोहली के पहले कोच रहे, बल्कि उन्होंने बचपन में ही कोहली की प्रतिभा को पहचानकर उसे सही दिशा देने का काम किया। उनकी कोचिंग, अनुशासन और मार्गदर्शन ने विराट को एक मजबूत नींव दी, जिसकी चलते वह विश्व क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज़ों में शुमार हो सके। 

कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन प्रतिनिधियों ने कहा कि राजकुमार शर्मा जैसे कोच भारतीय क्रिकेट की धरोहर हैं, जो भविष्य के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। इस सम्मान ने न सिर्फ लखनऊ के खेल प्रेमियों को गौरवान्वित किया, बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी मेहनत और समर्पण की नई सीख दी।

एसोसिएशन के सचिव एसएम अरशद, अध्यक्ष धर्मेन्द्र पांडे, एसोसिएशन के फाउंडर मेम्बर दिव्य नौटियाल जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व रणजी क्रिकेटर यूसुफ अली , इशरत अली गोपाल सिंह और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आरपी सिंह , गोपाल सिंह, आलोक पुरी के साथ गैलेक्सी स्पोर्ट्स के डायरेक्टर मनीष मेहरोत्रा मौजूद रहें।

ये भी पढ़े : 
OTS योजना में पुराने बकायेदारों को ही मिली राहत, मार्च के बाद किश्त भरने वाले परेशान

संबंधित समाचार