रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में एक गोतस्कर को लगी गोली घायल, तीन फरार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गांव रूस्तम नगर छपर्रा के जंगल में हुई मुठभेड़

स्वार, अमृत विचार। रविवार को गो-तस्करों द्वारा निराश्रित गोवंश पशुओं को पकड़ने की सूचना पर पुलिस और गोतस्करों की मुठभेड़ हो गई। गो-तस्करों द्वारा फायरिंग की गई तो पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिससे एक गो-तस्कर के पैर में गोली लगी है। जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मौके से  घायल गो तस्कर से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर घायल गोतस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। रविवार रात कोतवाल प्रदीप मालिक गश्त कर रहे थे। इस दौरान कोतवाल को सूचना दी मिली कि रुस्तम नगर छपर्रा गांव के जंगल में गोतस्कर निराश्रित गोवंशीय पशुओं को पकड़ने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर कोतवाल प्रदीप मालिक ने उपनिरीक्षक संदीप कुमार, सिपाही राजन चौधरी, महिपाल सिंह, मोहम्मद मोहसिन, मंजीत सिंह की टीम बनाकर तत्काल मौके पर पहुंची। घेराबंदी शुरू कर दी। निराश्रित आवारा पशुओं को  ढूंढ रहे गोतस्कर पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पुलिस बाल-बाल बच गई।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में नगर पंचायत नरपत नगर निवासी मोअज्जम पुत्र मोहम्मद अहमद के पैर में गोली लग गई। उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। घायल गो तस्कर से पूछताछ करने पर उसने अपने फरार हुए साथियों के नाम थाना अजीमनगर क्षेत्र के गांव खेमपुर निवासी इशतेकार उर्फ पपीती पुत्र इसरार, सुलेमान पुत्र नक्शे एवं नगर पंचायत नरपतनगर निवासी रिजवान पुत्र अहमद बताया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा व कारतूस बरामद कर घायल गो तस्कर को सीएचसी ले आए। पुलिस ने गो-तस्कर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदू संगठनों ने तीन दिन का दिया था अल्टीमेटम
तीन दिन पूर्व कोतवाली टांडा क्षेत्र के गांव सोनकपुर के जंगल में गोवंश पशु के अवशेष मिले थे। सूचना पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ता एवं  हिंदू संगठनों के लोग मौके पहुंचे थे। जमकर हंगामा कर गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने तीन दिन का अल्टीमेटम भी दिया था। कोतवाल प्रदीप मालिक द्वारा कार्रवाई का आश्वासन पर हिंदू संगठन के लोग शांत हुए थे।

चारों आरोपियों का आपराधिक इतिहास
कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ मोअज्जम थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर समेत गोकशी के 11 मुकदमे दर्ज हैं वहीं फरार हुए इश्तकार पर गैंगस्टर एवं गोकशी के 7 मुकदमें, सुलेमान पर गोकशी के 6 मुकदमे और रिजवान पर गोकशी के आठ मुकदमे दर्ज है।

संबंधित समाचार