Moradabad: गोवंश बढ़ा रहे मुसीबत, नहीं ली जा रही सुध...सांड़ के हमले में हुई थी पशु चिकित्सक की मौत
मूंढापाण्डे, अमृत विचार। सड़कों पर मौत बनकर घूम रहे गोवंशीय पशुओं से लोग पीड़ित हैं। किसान फसलों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। जिम्मेदार कोई सुध ही नहीं ले रहे।
मुरादाबाद के लालपुर गंगवारी निवासी पशु चिकित्सक मरगूब को रविवार को घर लौटते वक्त सड़क पर सांड़ ने पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने बीडीओ ,एडीओ से शिकायत की तो महज दिलासा ही मिला। मूंढापाण्डे की अधिकांश ग्राम पंचायतों में गोवंश सड़कों पर मौत बनकर घूम रहे हैं।
किसान गेहूं की फसल की देखरेख के लिए सर्दी में झोपड़ियां बना कर रह रहे हैं। फिर भी पशु फसलें चर जाते हैं। खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि पंचायत सचिव को पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए गए। जल्द ही सभी पशुओं को पकड़वा लिया जाएगा।
गोवंशीय पशु बने बड़ा खतरा
डिलारी, अमृत विचार: सरकार ने बेसहारा गोवंशीय पशुओं के लिए गौ आश्रय बनवाए हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते पशु सड़कों पर घूमते देखे जा रहे हैं। काशीपुर मुरादाबाद हाईवे स्थित गांव सिदावली, जहांगीरपुर, शिवदासपुर गुलरिया मुराद के पास दर्जनों की संख्या में पशु सड़क पर बैठ जाते हैं जिससे हादसों का खतरा रहता है। यातायात बाधित हो जाता है।
