योगी सरकार की नीतियों से MSME सेक्टर में नई रफ्तार, 96 लाख से अधिक इकाइयां सक्रिय
लखनऊ,अमृत विचार : योगी सरकार की उद्योग-अनुकूल नीतियों और मजबूत कानून व्यवस्था ने छोटे उद्योगों का बड़ा केंद्र बना दिया है। निवेश मित्र, एमएसएमई वन कनेक्ट और सिंगल विंडो प्रणाली ने अनुमोदन प्रक्रियाओं को सरल बनाकर निवेश गति बढ़ाई है।
वर्तमान में 96 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां सक्रिय हैं, जो राज्य की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान दे रही हैं। वित्तीय वर्ष 2025 में एमएसएमई को 2.48 लाख करोड़ रुपये का ऋण दिया जा चुका है। महिला व युवा उद्यमियों के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार और विश्वकर्मा श्रम सम्मान जैसी योजनाएं आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनी हैं। ओडीओपी ने पारंपरिक कारीगरों को नए बाजार दिए। कृषि व तकनीकी आधारित छोटे उद्योगों का विस्तार भी तेजी से हो रहा है। यह सेक्टर 1.2 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक योगदान दे रहा है और यूपी को विकसित भारत के मजबूत स्तंभ के रूप में स्थापित कर रहा है।
