Moradabad: पहले मारी गोली फिर किया पत्थर से वार...पुरानी रंजिश में युवक को उतारा मौत के घाट
मुरादाबाद, अमृत विचार। लाइन पर रामेश्वर कॉलोनी के रहने वाले 24 वर्षीय युवक की पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुस्साए परिजनों ने शव साईं अस्पताल के सामने रखकर मुरादाबाद-दिल्ली नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। एसपी सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। युवक बिजली विभाग में वाहन चलाता था।
सोमवार की रात लाइन पर क्षेत्र की रामेश्वर कॉलोनी के रहने वाले 24 वर्षीय प्रिंस चौहान पुत्र जगतपाल सिंह का प्रशांत से भैया दूज पर गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था तभी से मनमुटाव चल रहा था। सोमवार की रात चिड़िया टोला की पुलिया पर प्रिंस चौहान को अकेला देखकर प्रशांत और मयंक जबरन उसको पकड़ कर पुलिया पर ले गए वहां उसको जान से मारने नियत गोली मारी दी। तड़पता देखकर भारी पत्थर से सिर पर वार किया और फरार हो गए।
घटना की जानकारी होने पर परिवार वाले मौके पर रोते बिलखते पहुंचे। कार्रवाई की मांग कर परिजनों ने प्रिंस का शव दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर साईं अस्पताल के सामने रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे मझौला प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह ने मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया। नहीं मानने पर एसपी सिटी को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने मृतक के परिजनों से बात की। आक्रोशित परिजनों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि परिजनों ने आरोपियों प्रशांत और मयंक के नाम दर्ज तहरीर दी है । हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक के पास तीन-चार गाड़ियां हैं। पार्किंग को लेकर आरोपियों से विवाद हो गया था। उसी विवाद में आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आरोपियों की तलाश में मझोला पुलिस के अलावा एसओजी और एक अन्य टीम को भी लगाया गया है।
