कानपुर : ठंड से बचने के लिए न करें यह काम, जा सकती है जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सर्दी में हादसे बचाने के लिए फायर विभाग ने जारी की एडवाइजरी

कानपुर, अमृत विचार। बीते दिनों पनकी में कमरा बंद करके अलाव जलाकर सो रहे पांच दोस्तों की मौत हो गयी थी जिसको लेकर देखते हुए अग्निशमन विभाग ने ठंड से बचने के लिए रुम हीटर, ब्लोअर, अलाव जलाकर कमरा बंद करके नहीं सोने की सलाह दी है क्योंकि, ये जानलेवा है। ऐसे में कमरे के अन्दर एक बाल्टी पानी भरकर अवश्य रखें।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने अग्निकाण्डों की रोकथाम एवं अन्य सुरक्षा उपायों पर गाइड लाइन जारी की है। सीएफओ का कहना है कि हीटर के सामने या हीटर के पास कोई कपड़ा, कागज, लकड़ी आदि बिल्कुल नहीं रखें। सर्दी में अलाव जलाने के उपरान्त उसको प्रयोग करने के बाद पूर्ण रूप से बुझा दें ताकि कोई आग लगने की घटना घटित न हो। बन्द कमरे में रूम हीटर या ब्लोअर रात में जलाकर न सोयें क्योंकि रुम हीटर या ब्लोअर के लगातार जलने के कारण कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिससे दम घुटने की संभावना होती है।

गैस गीजर को बाथरुम के बाहर लगाएं

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा का कहना है कि यदि संभव हो सके तो गैस गीजर को बाथरुम के बाहर लगाया जाए क्योंकि बन्द बाथरुम में गैस गीजर से निकलने वाली गैस के कारण बाथरूम में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिससे दम घुटने की संभावना होती है। खाना बनाने के बाद चूल्हे की आग को पूर्ण रूप से बुझाकर अवशेष को उचित स्थान पर डालें। ग्रामीण सूखी घास-फूस व उपले रखने के स्थान के पास अलाव न जलायें।

ग्रामीण छप्परनुमा झोपड़ी मकानों में अलाव, बल्ब अथवा हीटर को न जलायें। रात में किसी भी प्रकार के उष्मा पैदा करने वाले विद्युत चालित एवं अन्य उपकरणों को चलाकर न सोयें। रात में अपनी दुकानों को बंद करने से पहले सारे विद्युत उपकरण जरुर बंद कर दें। 

घटना होने पर इन नंबरों पर कॉल करें  
  1. पुलिस को डायल 112 पर सूचना दें।
  2. मुख्य अग्निशमन अधिकारी के कंट्रोल रुम फजलगंज 9454418396 पर संपर्क करें।
  3. इनके अतिरिक्त मोबाइल नंबर 9454418408, 9454418400, 9454418404, 9454418410, 7839861629।
  4. 9454418402, 9454418398, 9454418406, 7839864821, 9454418399 पर आग की सूचना दें।

संबंधित समाचार