Lucknow News: दो मिलावट खोरों के खिलाफ FIR, 29 लाख की खाद्य सामग्री जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

8.70 लाख की सामग्री का नष्टीकरण, कई प्रतिष्ठान सील

लखनऊ, अमृत विचार : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेशभर में मिलावटखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान दो एफआईआर पंजीकृत की गईं। टीमों ने लगभग 29 लाख रुपये कीमत की 794.44 कुंतल खाद्य सामग्री जब्त की है। वहीं मिलावट एवं खराब परिस्थितियों में निर्माण पाए जाने पर लगभग 8.70 लाख रुपये कीकत की करीब 106 कुंतल सामग्री का नष्टीकरण किया गया। संबंधित प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए हैं और पुनः निरीक्षण करने के लिए चेताया भी गया।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की आयुक्त डॉ.रोशन जैकब ने सोमवार को बताया कि अभियान के अंतर्गत विभिन्न जिलों में दूध, पनीर, घी, अंडा, बूंदी, खोया, तेल, आटा सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की व्यापक जांच की गई। जांच के दौरान ने नमूना संग्रहण, जब्तीकरण एवं नष्टीकरण की कार्रवाई की गई हैं।

जनपदवार कार्रवाई में उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में इदरीश खान डेयरी, हनीक खान डेयरी, रमेश चंद्र डेयरी एवं कुलदीप डेयरी से कुल 9 नमूने एकत्र किए गए तथा संबंधित प्रतिष्ठानों का संचालन अस्थायी रूप से बंद कराया गया। गाजियाबाद में टीमों ने कुल 12 नमूने संग्रहीत किए तथा संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। इसी प्रकार मुरादाबाद में अल्ला खां के अंडा गोदाम पर छापेमारी कर चार नमूने लिए गए और गोदाम का संचालन बंद कराया गया। कानपुर नगर में लीला डेयरी चिलिंग सेंटर से सात नमूने लिए गए और मिलावटखोरी की पुष्टि पर एफआईआर दर्ज की गई।

डॉ.रोशन जैकब ने बताया कि फिरोजाबाद में ब्रम्हलाल ट्रेडर्स से छह नमूने एकत्र किए गए। कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। बस्ती में गौरव डेयरी से 12 नमूने लिए गए तथा संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी तथा जनहित में खाद्य सुरक्षा को लेकर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' : दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को भेजा वापस
Stock market closed: शेयर बाजारों में भारी गिरावट...610 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 26,000 अंक से नीचे आया निफ्टी 
राज्यसभा में हंगामा: टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली पर सांसदों ने घेरा सरकार को
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा जारी : अनुराग ठाकुर बोले- हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
जिम्मेदारी से करें ट्रैफिक नियमों का पालन: यूपी में लापरवाह चालकों को पांच से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी Insurance Premium वृद्धि