जसवंतनगर पुलिस को बड़ी सफलता: मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश, लूट और टप्पेबाजी के मुकदमे दर्ज
जसवंतनगर। क्षेत्र में लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने में जसवंतनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार देर शाम सिरहोल पुल के पास पुलिस व एक शातिर लुटेरे बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। सीओ आयुषी सिंह के अनुसार 14 अक्टूबर 2025 को सागर होटल के सामने मलूपुरा गैस एजेंसी के पास एक वृद्ध महिला सीता देवी जो अपने मायके सीपुरा जा रही थी तभी उक्त महिला से सोने की चैन और दो सोने के बाले लूट ले जानी की घटना हुई थी।
इस संबंध में थाना पर महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के दौरान से ही पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक असलाहबंद बदमाश कचौरा पुल की तरफ से सिरहोल पुल की ओर आ रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष कमल भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई और पुलिस टीम ने सिरहोल पुल पर चेकिंग शुरू की।
इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार में आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर उसने बाइक मोड़कर नगला झीला की तरफ भागने का प्रयास किया, लेकिन तेज गति के कारण उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी।गिरते ही आरोपी अमजद उर्फ अजमत पुत्र गुलफाम निवासी नौरंगाबाद लालपुर, थाना रूरा, जिला कानपुर देहात (उम्र 26 वर्ष) ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायर किया।
उसका एक फायर मिस हो गया, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। आत्मरक्षा में पुलिस ने दो राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। घायल हालत में उसे गिरफ्तार कर सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा लूट और टप्पेबाजी के मुकदमे दर्ज है।
अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटी गई पीली धातु की चैन, दो बाले, 2020 रुपए नगद, एक 315 बोर का देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा एवं एक मिस कारतूस बरामद हुए। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पर सीओ आयुषी सिंह, थाना प्रभारी कमल भाटी, उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी, मनीष कुमार, शिवशंकर, कांस्टेबल, अवनीश, तरुण, अरविन्द, आलोक आदि लोग मोजूद रहे।
