Gonda News: पत्नी के वियोग से परेशान पति ने फंदा लगाकर दी जान
गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काशीराम कॉलोनी के रहने वाले 35 वर्षीय सफाईकर्मी विक्रम उर्फ कुन्नु ने पत्नी के बिछड़ने से आए तनाव के कारण अपने घर के अंदर फांसी के फंदे से लटककर आज सुबह जान दे दी। घटना की जानकारी परिवार के लोग दरवाजा न खोल पाने पर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोलकर विक्रम का शव फांसी के फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच नगर कोतवाली पुलिस कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विक्रम गोंडा नगर पालिका में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे। उनकी शादी पिंकी से हुई थी जो रानीपुरवा की रहने वाली है। पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। करीब तीन माह पहले पत्नी पिंकी घर छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद विक्रम लगातार मानसिक तनाव में थे।
परिवार के अनुसार, विक्रम के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं, जिनका उन्होंने पिता के रूप में देखभाल किया करता था, लेकिन बच्चों की जिम्मेदारी और पत्नी के वियोग ने विक्रम को बुरी तरह परेशान कर दिया था।मृतक की मां शोभा ने बताया कि उनके बेटे की पत्नी के साथ रिश्ते ठीक नहीं थे, जिसके चलते वह घर छोड़कर चली गई थी। विक्रम शराब की लत के कारण भी तनाव में थे। मां ने बताया कि वे मनकापुर में रहती हैं और बेटी के साथ आज गोंडा आई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच जारी है। घटना से परिवार में मातम का माहौल व्याप्त है।
