किसानों को नहीं होगी खाद की दिक्कत: फसलों में टॉप ड्रेसिंग से बढ़ी यूरिया की मांग, गेहूं और सरसों में छिड़काव

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : जिले में 21 दिन की हो चुकी गेहूं, सरसों समेत अन्य फसलों की बढ़वार के लिए टॉप ड्रेसिंग शुरू हो गई है। किसानों में टॉप ड्रेसिंग के लिए यूरिया की मांग बढ़ गई है और समिति व दुकानों में किसान खरीदने लगे हैं। कृषि विभाग ने यूरिया की उपलब्धता भी कर ली है।

अपर जिला कृषि अधिकारी हर्षित त्रिपाठी ने बताया कि जिले में करीब 70 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में किसानों ने गेहूं की बोवाई की है। इसके अलावा आलू, सरसों, मटर आदि फसलें की है। इनमें 21 दिन की हो चुकी गेहूं व सरसों की टॉप ड्रेसिंग ज्यादातर किसान करने लगे हैं। इससे यूरिया की मांग बढ़ी है। 

विभाग ने यूरिया सभी समितियों और निजी दुकानों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता कर रखी है। दिसंबर से जनवरी तक टॉप ड्रेसिंग की जाएगी। इसलिए किसानों को यूरिया की दिक्कत नहीं होगी। दिसंबर तक 18,845 मीट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता है। किसानों काे खरीद में समस्या आती है किसी तरह की शिकायत है तो कंट्रोल रूम या फिर अधिकारियों के नंबर पर सीधे कॉल करें।

यहां करें शिकायत

कंट्रोल रूम/ हेल्प डेस्क - 9198938099
जिला कृषि अधिकारी - 7839882167
एआर को-ऑपरेटिव - 6386903337
क्षेत्र प्रबंधक इफको - 9807576004

ये भी पढ़े : 
नहीं थमा इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें रद्द होने का सिलसिला, लखनऊ से विभिन्न शहरों के लिए आने-जाने वाली 26 फ्लाइट कैंसिल


सोर्स : कार्यालय संवाददाता

संबंधित समाचार