कोरबा में बाइक गोदाम में लगी भीषण आग, 25 मोटरसाइकिलें खाक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोरबा। छत्तीसगढ में कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र स्थित पोंडी-उपरोड़ा बस स्टैंड के पास बीती देर रात एक बाइक गोदाम में लगी भीषण आग से भारी नुकसान हो गया। ईश्वर ऑटो पार्ट्स के गोदाम में अचानक लगी आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया, जिससे वहां रखी लगभग 25 मोटरसाइकिलें और अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए। हादसे में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पास में मौजूद कचरे में आग लगाए जाने से यह दुर्घटना हुई। धीरे-धीरे आग फैलते हुए गोदाम तक पहुंच गई और तेज लपटों ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही बांगो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कटघोरा नगर पालिका और एरिकेशन विभाग की दमकल टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया। दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में कई घंटे लगे, लेकिन तब तक गोदाम में खड़ी सभी बाइकें और ऑटो पार्ट्स जल चुके थे। घटना से आसपास के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। आग पूरी तरह नियंत्रित हो जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है। ऑटो पार्ट्स के संचालक ईश्वर ने बताया कि गैरेज में कई वाहन रिपेयरिंग के लिए रखे गए थे और कुछ बनकर तैयार भी थे, जो आग में नष्ट हो गए। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। यदि किसी शरारती तत्व की संलिप्तता सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

संबंधित समाचार