बूथों पर विशेष शिविर में जमा कराए SIR, हेल्प डेस्क पर BLO और सुपरवाइजर कर रहे मतदाताओं की शंका का समाधान
लखनऊ, अमृत विचार : विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को राजधानी के सभी बूथों पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीएलओ व सुपरवाइजर बूथ पर उपस्थित रहे और गणना प्रपत्रों को प्राप्त करने के साथ फीडिंग कराई।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने लखनऊ पूर्व विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। सेठ एमआर जयपुरिया और मॉडर्न एकेडमी स्कूल के विभिन्न बूथों पर बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए।
इसके अलावा विकास भवन स्थित वीआरसी में बनाए गए फीडिंग सेंटर का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि फॉर्म भरने में मतदाताओं को आने वाली किसी भी शंका या संदेह का तत्काल समाधान करें। साथ ही ईआरओ को निर्देशित किया कि सप्लाई इंस्पेक्टर, एडीओ पंचायत, कोटेदार को बीएलओ के साथ फील्ड में लगाकर गणना प्रपत्रों का कलेक्शन कराया जाए।
ये भी पढ़े :
लखनऊ एयरपोर्ट पर कोका कोला कंपनी के अफसर की बिगड़ी तबीयत...मौत, लगातार उड़ान रद्द होने से तनाव में थे
सोर्स : कार्यालय संवाददाता
