लखनऊ एयरपोर्ट पर कोका कोला कंपनी के अफसर की बिगड़ी तबीयत...मौत, लगातार उड़ान रद्द होने से तनाव में थे

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात फ्लाइट के इंतजार और भागदौड़ में कोका-कोला कंपनी में फाइनेंस एक्जीक्यूटिव अनूप कुमार पांडे (46) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। एयरपोर्ट कर्मियों ने उन्हें तत्काल एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन को सूचना दी। रविवार को परिजन के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की आशंका है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।

अनूप मूल रूप से कानपुर के कल्याणपुर निवासी थे। वर्तमान में बंगलुरु में पत्नी पूजा, बेटे और बेटी के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि अनूप पांच दिन पहले कानपुर में एक परिचित की तेहरवीं में शामिल होने आए थे। बंगलुरु लौटने के लिए उनकी एयर इण्डिया की उड़ान लखनऊ से दिल्ली और फिर दिल्ली से बेंगलुरु की कनेक्टिंग फ्लाइट बुक थी। दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का समय रात 10:30 बजे था।

शुक्रवार को अनूप कानपुर से कार द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे। लगातार फ्लाइट रद्द होने से अनूप काफी परेशान हो गए थे। इस दौरान दौड़भाग के बीच अचानक रात करीब 10:10 बजे उनकी हालत बिगड़ गई। एयरपोर्ट कर्मियों ने उन्हें लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया और मोबाइल से उनकी पत्नी को सूचना दी। कानपुर से पहुंचे भाई अनिल की मौजूदगी में रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं, फ्लाइटें लगातार रद्द होने के कारण अनूप की पत्नी पूजा और बच्चे बंगलुरु से लखनऊ कार से कानपुर पहुंची।

ये भी पढ़े : 
इंडिगो ने रद्द कीं 400 से अधिक फ्लाइट्स: बड़ी संख्या में उड़ानों में विलंब, दिल्ली समेत अन्य एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार कर रहे यात्री 

सोर्स : भाषा 

संबंधित समाचार