नगर निगम के RRR सेंटर फिर होंगे चालू... अभी शहर में 110 ट्रिपल आर सेंटर कागजों पर हैं संचालित
नगर आयुक्त ने इन्हें फिर से सक्रिय करने के दिए हैं निर्देश
ट्रिपल आर सेंटर में घर की बेकार वस्तुओं से तैयार की जाएंगी काम की चीजें
लखनऊ, अमृत विचार : नगर निगम के आरआरआर (रिड्यूस–रियूज–रिसाइकल) सेंटर फिर चालू किए जाएंगे। अभी सभी 110 वार्डों में एक-एक ट्रिपल आर सेंटर कागजों पर संचालित हैं। इन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण के समय चालू करने के कुछ दिनों में ही बंद कर दिया जाता है। इन सेंटरों पर न तो कोई कर्मचारी रहता है न इनका ताला खुलता है।
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने ट्रिपल आर सेंटर फिर शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। ट्रिपल आर सेंटर बनाने का उद्देश्य घर की बेकार वस्तुओं से काम का सामान बनाकर जरूरतमंदों को नि:शुल्क दिया जाना था। लेकिन इन सेंटरों के संचालन के लिए नगर निगम कर्मचारी तक उपलब्ध नहीं करा सका। अधिकारियों की लापरवाही से ट्रिपल आर सेंटर शो पीस बनकर रह गए।
स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में भी ट्रिपल आर सेंटर के 100 प्वाइंट होते हैं। इसका उद्देश्य बेकार की चीज का दोबारा इस्तेमाल कर काम का सामान तैयार करना है। इससे शहर में कूड़ा कम निकलता है। लखनऊ नगर निगम ने रैंकिंग में पिछड़ने के बाद 2022 में प्रत्येक वार्ड में एक ट्रिपल आर सेंटर का निर्माण कराया था। इन सेंटरों में लोग अपने घर में पड़ा बेकार सामान दान कर सकते हैं। लेकिन कुछ दिनों में ही सेंटर बंद हो जाने से इनके बनाये जाने का उद्देश्य पूरा नहीं हो सका।
