CLAT 2026: लखनऊ क्षेत्र में 5365 में 153 ने छोड़ी परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: विधि स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में शैक्षिक सत्र 2026-27 में प्रवेश के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) रविवार को लखनऊ समेत 11 जिलों के 17 केंद्रों पर कराई गई। इसमें 14,578 अभ्यर्थी शामिल हुए। दोपहर 2 बजे से परीक्षा शुरू होने से दो घंटे अभ्यर्थियों को कतारबद्ध कर तलाशी लेकर प्रवेश दिया गया। लखनऊ में 6 केंद्रों पर परीक्षा हुई। डॉ. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अभ्यर्थी रहे। यहां कन्सोर्टियम ऑफ एनएलयू का सहयोग भी लिया गया।

लखनऊ क्षेत्र में 5365 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 5212 अभ्यर्थी शामिल हुए। 153 अनुपस्थित रहे।97 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने क्लैट-2026 की परीक्षा में प्रतिभाग किया। नेता जी सुभाषचंद्र बोस गर्ल्स पीजी कॉलेज 500 में 491, महाराजा बिजली पासी राजकीय पीजी कॉलेज500 में 492, डीएवी डिग्री कॉलेज में 499 में 484, डॉ. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय अवध विश्वविद्यालय में 800 में 791, श्रीजय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज में 1100 में 1066, लखनऊ पब्लिक कॉलेज राजाजीपुरम में 130 में 128 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार