Kashi Tamil Sangamam: अयोध्या की परंपरा से रू-ब-रू हुआ काशी तमिल संगमम् 4.0 का दूसरा डेलिगेशन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचारः काशी तमिल संगमम् 4.0 का दूसरा डेलिगेशन के 200 से अधिक सदस्यों ने रविवार को अयोध्या राम मंदिर, हनुमान गढ़ी पर दर्शन पूजन किया। राम की पैड़ी पर भ्रमण कर काशी के लिये रवाना हुए। डेलिगेशन शनिवार और रविवार रात्रि अयोध्या धाम बस स्टेशन के पास स्थित श्री राम ऑडिटोरियम पहुंचा, जहां उनका चंदन तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया। वहीं ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन की प्रस्तुति में तमिल से आए युवा भक्ति में वातावरण में डूब गए। इस दौरान एडीएम अयोध्या, एसपी सिटी, एसडीएम, आईआरसीटीसी के अधिकारी उपस्थित रहें।

आईआरसीटीसी के अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि यह काशी तमिल संगमम् फोर की शुरूआत हुई है। सभी सदस्यों ने इस यात्रा को काफी सुखद अनुभूति बताई है। कहा कि तीन वर्षों से चल रही इस यात्रा में शामिल होते रहे है। और आगे भी चले इसके लिए सरकार की नीतियों का अभिवादन किया है।

संबंधित समाचार