OTS योजना की सुस्त रफ्तार से अधिकारियों को ठंड में छूट रहा पसीना, डेली मॉनीटरिंग पर लगाई जा रही क्लास, कार्रवाई की तैयारी
लखनऊ, अमृत विचार: ओटीएस योजना मे राजधानी के डिवीजन कार्यालयों और उपकेंद्रों पर उपभोक्ताओं की सुस्त रफ्तार ने आला अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है। एक तरफ विभाग के अधिकारी इस योजना के सफल बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, इसके लिए डेली मानीटरिंग की जा रही है।
साथ ही योजना के क्रियान्वयन मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की क्लास भी लगाई जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार योजना खत्म होने पर कम राजस्व वाले अधिकारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई को सुनिश्चित किया जायेगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार योजना को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों खासे प्रयास किए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को काउंटर तक लाने के लिए बैनर,पोस्टर के साथ जागरूकता रैली निकाली जा रही है।
इसके बावजूद बेहतर प्रर्दशन न कर पाने वाले संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सरोजनीनगर, नादरगंज, इटौंजा, हसनगंज,अहिबरनपुर, चिनहट, जानकीपुरम में योजना के सुस्त रफ्तार के चलते अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ ही चेताया गया कि जल्द ही उनके खंड मे बकायेदार योजना से जुड़कर बिलों की समायोजन नहीं करते हैं तो इसे कार्य मे लापरवाही मानकर कार्रवाई सुनिश्वित की जायेगी।
इसके बाद से अधिकारियों ने आनन फानन मे कर्मचारियों को बकायेदारों की लिस्ट निकालकर उनके घरों मे भेजना शुरू कर दिया है। उपभोक्ताओं को योजना के बारे मे पूरी जानकारी देकर केंद्रो पर लगे शिविर मे लाने का काम उपकेंद्र कर्मचारियों को दिया गया है।
योजना में उपभोक्ताओं को सरचार्ज और मूलधन मे पच्चीस प्रतिशत की भारी छूट मिल रही है। इस योजना का लाभ उठाकर उपभोक्ता बकाये बिल का भुगतान भी कर रहे है लेकिन एक दिसम्बर से शुरू हुए इस पहले चरण मे लोगों को खासीं दिक्कते भी हो रही है। शहर में लागू नई वर्टिकल व्यवस्था,चोरी में पकड़े गये उपभोक्ताओं के बिलों के समायोजन से लेकर, समय अवधि को लेकर फैली भ्रम की स्थिति के कारण उपभोक्ता इस योजना से दूरी भी बना रहे है।
मुख्य अभियंता जानकीपुरम जोन वीपी सिंह ने बताया कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को ओटीएस योजना को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन जगहों पर अधिकारी इस मामले में लापरवाही कर रहे हैं, उनकों चेतावनी भी दी जा रही है।
ये भी पढ़े :
बूथों पर विशेष शिविर में जमा कराए SIR, हेल्प डेस्क पर BLO और सुपरवाइजर कर रहे मतदाताओं की शंका का समाधान
सोर्स : कार्यालय संवाददाता
