जंबूरी में 10,500 किलो गीले कचरे से तैयार की गई जैविक खाद: नगर निगम को सौंपे गए 500 पैकेट, पार्कों और हरित क्षेत्र में होगा उपयोग
लखनऊ, अमृत विचार : वृंदावन योजना के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में जंबूरी कार्यक्रम के 29 नवंबर को समापन के बाद रविवार को ‘स्वच्छ, हरित और सतत भारत’ के संदेश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम के दौरान एकत्रित फूड वेस्ट से बनाई गई प्राकृतिक खाद का वितरण किया गया। आयोजन से कुल 10,500 किलो गीला कचरा एकत्र किया गया था, जिसे कार्यक्रम स्थल पर स्थापित वेस्ट कंपोस्टिंग प्लांट में प्रोसेस कर जैविक खाद तैयार की गई।
विशेष रूप से तैयार की गई इस जैविक खाद को 500 पैकेटों में नगर निगम लखनऊ को सौंपा गया, जिसका उपयोग राजधानी के विभिन्न पार्कों और हरित क्षेत्रों में किया जाएगा। यह पहल न केवल कचरे के पुन: प्रयोग को बढ़ावा देती है बल्कि शहर की हरियाली को भी सुदृढ़ करेगी।
नगर निगम की टीम ने पूरे आयोजन की सफाई व्यवस्था संभालते हुए 1,40,000 प्लास्टिक बोतलें तथा 30,000 से अधिक प्लास्टिक रैपर एकत्र किए। सभी प्लास्टिक कचरे को रीसायकलिंग के लिए भेजा जाएगा, ताकि इस पूरे इवेंट को ‘जीरो वेस्ट’ बनाया जा सके।
खाद वितरण कार्यक्रम में स्टेट चीफ कमिश्नर बीएसजी यूपी एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ. प्रभात कुमार, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान, जोन 8 के जोनल सेनेटरी ऑफिसर जगदीश गांधी, एसएफआई जितेंद्र वर्मा सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
