बाराबंकी : 21 दिवसीय सातवीं स्पोर्ट्स मीट ‘उड़ान’ का आगाज, खेलों में दमखम दिखाएंगे 1500 नौनिहाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा आयोजित 21 दिवसीय सातवीं स्पोर्ट्स मीट ‘उड़ान’ का भव्य शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर माथुर ने किया। उन्होंने बताया कि ‘उड़ान’ खेल महोत्सव में बालाजी ग्रुप के अधीन संचालित चारों विद्यालयों के लगभग 1500 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।

इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति रुचि विकसित करना और उन्हें मोबाइल फोन की लत से दूर रखने की दिशा में सकारात्मक प्रयास करना है। स्पोर्ट्स मीट के प्रथम दिन प्री-प्राइमरी समूह की नृत्य, गायन, कलर, भाषण, हिंदी एवं अंग्रेजी कविता प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

सत्यप्रेमी नगर स्थित बालाजी का बचपन शाखा के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेयष्ठ, वर्तिका त्रिवेदी और प्रहार कौर ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान मोहम्मद हुजैफा, क्षमा कुशवाहा और आदया वर्मा को मिला, जबकि तृतीय स्थान उत्कर्षणा निगम, हुरैन इकराम और ईशान्वी शुक्ला के नाम रहा। गायन प्रतियोगिता में रीनाया रस्तोगी, अद्विक गुप्ता और समृद्धि गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे।

द्वितीय स्थान पृषा रस्तोगी, पंखुड़ी जायसवाल और अक्षिता श्रीवास्तव के हिस्से आया, जबकि तृतीय स्थान रुद्राक्ष मिश्रा और ताशी सिंह को मिला। कलर प्रतियोगिता में प्रनीत मौर्य, रुद्र नारायण रस्तोगी और मोहम्मद हैंजाला प्रथम स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में अरकान अहमद ने प्रथम स्थान हासिल किया।

हिंदी कविता में मिशिका जैन, मोहम्मद हमदान और अनिका वर्मा प्रथम रहे। अंग्रेजी कविता में असादुल्लाह, रीनाया रस्तोगी और उत्कर्षणा निगम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फल एवं सब्जी प्रतियोगिता में उमे सफिया प्रथम, अब्दुल्ला द्वितीय और आकृष जैन तृतीय स्थान पर रहे। हॉप रेस में भी उमे सफिया ने पहला स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता कौर, निखत परवीन, अना खान, नाजिया, उप प्रधानाध्यापिका कल्पना कौर, कोऑर्डिनेटर रिचा अग्निहोत्री सहित सभी अध्यापिकाएं मौजूद रहीं। स्पोर्ट्स मीट ‘उड़ान’ का यह आयोजन अगले 20 दिनों तक प्रतियोगिताओं और उत्साह के साथ जारी रहेगा।

संबंधित समाचार