दर्दनाक हादसा : वृंदावन जा रही कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, तीन दोस्तों की मौत
शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना राया क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में ब्रेजा कार से यात्रा कर रहे तीन युवकों की जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
शाहजहांपुर से चार दोस्त सौरभ वर्मा (33), निकुंज गुप्ता (27), राजन गुप्ता (31) और राजा भारद्वाज (28) वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे। जैसे ही वे राया क्षेत्र की सीमा में पहुंचे, तभी वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा अंदर तक दब गया और चालक समेत दो युवक सीटों में फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला।
चारों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सौरभ, निकुंज और राजन को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजा भारद्वाज को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में भर्ती कराया गया है।हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत फरार हो गया। थाना प्रभारी राया रवि भूषण शर्मा ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और दुर्घटना की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
