NCMC Card एक... फायदे अनेक, ओपेन लूप सिस्टम से जुड़ेंगे दिल्ली, यूपी और देश के परिवहन, लखनऊ और गाजियाबाद में शुरू
नीरज मिश्र/ लखनऊ, अमृत विचार: परिवहन निगम प्रबंधन का ड्रीम प्रोजेक्ट एनसीएमसी कार्ड (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) जनवरी माह के अंत तक आ जाएगा। परिवहन निगम प्रबंधन इसकी तैयारियां पूरी कर चुका है। इस इकलौते कार्ड से यात्री न केवल रोडवेज बस में बल्कि मेट्रो और नगर बसों में भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। सिर्फ यूपी ही नहीं देश में जहां भी ओपेन लूप प्रणाली से सार्वजनिक परिवहन जुड़ा है वहां भी यह काम करेगा। कार्ड का प्रारूप आ गया है। एसबीआई की मदद से यह कार्ड विभिन्न सेवाओं में ''रन'' करेगा। कार्ड में अयोध्या के राममंदिर और बाबा काशी विश्वनाथ के मंदिरों की झलक दिखाई देगी।
कार्ड उपलब्ध कराएगा ये सहूलयितें
जिस सिस्टम पर चल रही होगी ओपेन लूप प्रणाली सभी में इस कार्ड का उपयोग हो सकेगा। इसके जरिए यात्री रोडवेज, नगर बसों, मेट्रो आदि में कैशलेस टिकट प्राप्त कर सफर कर सकेंगे। सिर्फ यही नहीं इसके माध्यम से दिल्ली मेट्रो समेत यूपी और देश के विभिन्न सार्वजनिक परिवहन वाहनों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस कार्ड में यात्री अपनी आवश्यकतानुरूप पैसा भी भरवा सकेगा। अपनी जरूरत के मुताबिक पैसा रखकर इससे शॉपिंग भी की जा सकेगी।
13,000 से अधिक रोडवेज बसों में मुसाफिर कर सकेंगे इसका उपयोग
प्रदेश परिवहन निगम के पास अनुबंधित और स्वयं बसों का बेड़ा करीब 13,000 से अधिक है। इन सभी में यात्रा के दौरान इस कार्ड का उपयोग किया जा सकेगा। टिकट मशीनों में इसका इस्तेमाल किया जाएगा। चरणबद्ध तरीके से इसे लागू किया जाएगा। पहले चरण में लखनऊ और गाजियाबाद क्षेत्र में बतौर ट्रायल इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके बाद पूरे प्रदेश में इसे लागू कर दिया जाएगा।
ओपेन लूप सिस्टम वाली प्रणाली जहां चल रही मिलेगा उसमें लाभ
यात्रियों के लिए परिवहन निगम का यह कैशलेस कार्ड काफी लाभप्रद होगा। इसका उपयोग यात्री मेट्रो, नगर बस, रोडवेज समेत तमाम अन्य सेवाओं में कर सकेंगे। खास बात यह है कि देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के जिन प्रांतों में ओपेन लूप सिस्टम लागू है वहां भी इस कार्ड की उपयोगिता होगी। परिवहन मंत्री के निर्देश पर तैयारियां पूरी हो गई हैं। - यजुवेंद्र कुमार, प्रधान प्रबंधक आईटी एवं पीपीपी
परिवहन निगम प्रबंधन इस कार्ड को अंतिम रूप दे चुका है। प्रदेश सरकार जनवरी माह से यह सौगात यात्रियों को उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा जा रहा है। इस एक कार्ड से यात्री अनेक फायदे ले सकेगा। दयाशंकर सिंह, परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश
