टीबी मुक्त लखनऊ के लिए शुरू होगी पदयात्रा : गली-कूचे और बाजार तक पहुंचेगा अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी लखनऊ को टीबी मुक्त करने के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट प्रदीप गंगवार ने एक खास रास्ता निकाला है। वह पदयात्रा के जरिये शहर के गली-कूचे और बाजार तक जायेंगे इसके जरिये एक तरफ वह लोगों को टीबी से बचाव की जानकारी देंगे। साथ ही व्यापारियों से अपील करेंगे कि टीबी ग्रसित मरीजों को गोद लें, जिससे मरीजों को पोषण की पोटली मिल सके।

दरअसल, “टीबी मुक्त लखनऊ”की मुहिम को प्रदीप गंगवार ने इसी साल फ़रवरी माह में शुरू किया था, जिसके तहत अब तक लगभग 300 मरीज़ों को गोद लिया जा चुका है और 800 पोषण पोटलियाँ प्रदान की जा चुकी हैं। यही वजह है कि सैकड़ो मरीज़ निरंतर उपचार और हाई प्रोटीन डाइट के सेवन से पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। इतना ही नहीं ठीक हुये मरीज इस मुहिम से जुड़कर अन्य टीबी से ग्रसित गरीब मरीज़ों की मदद भी कर रहे हैं। 
       
प्रदीप गंगवार ने बताया है कि शॉप टू शॉप कैंपेन को सफल बनाने के लिए एक माह का अवकाश लिया है। ताकि टीबी मुक्त लखनऊ के लिए पदयात्रा निकाली जा सके। इस यात्रा से गरीब मरीज़ों को सहायता मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि 10 माह से चलाई जा रही हम सबकी मुहिम “टी.बी. मुक्त लखनऊ” अभियान के तहत हुए इस बार पदयात्रा शुरू की जा रही है। इस यात्रा के जरिये व्यापारियों से मिलकर उन्हें टीबी से ग्रसित गरीब मरीज़ों को गोद लेकर शारीरिक और मानसिक सहायता प्रदान करने की अपील की जायेगी। 

चूँकि जब तक व्यापारी एवं सरकारी वर्ग के लोग आगे आकर टीबी से ग्रसित गरीब मरीज़ों को सहयोग प्रदान नहीं करेंगे। तब तक गाँव / शहर/प्रदेश और देश से टीबी से मुक्ति कठिन है। इसीलिए हमारे द्वारा लखनऊ शहर की सभी बड़े बाजारों चौक , अलीगंज , कपूरथला, महानगर , हज़रतगंज , इन्दिरानगर, गोमतीनगर , तेलीबाग, आलमबाग , राजाजीपुरम इत्यादि मार्केट के व्यापारियों से Shop To Shop कैंपेन के माध्यम से दुकान- दुकान भेट कर मरीज़ों को गोद लेने के लिए उनसे आग्रह किया जायेगा। 
     
उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा से पहले अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल से भेट की और उनसे लखनऊ शहर के सभी सक्षम व्यापारियों से टीबी मरीज़ों को गोद लेने की अपील करने का अनुरोध किया गया। संदीप बंसल ने टीबी मुक्त लखनऊ के लिए व्यापारियो से अपील करने और इस मुहिम में बढ़चढ़कर सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। 
        

संबंधित समाचार