साइबर ठगी का शिकार हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के बेटे, मोबाइल नंबर पर खुलवाये बैंक खाते...FIR दर्ज, जांच शुरू
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के बेटे डॉ. अमित कुमार निषाद के साथ साइबर ठगी हो गई है। जालसाजों ने उनके मोबाइल नंबर पर फर्जी तरीके से बैंक खाता खुलवाया। वहीं, यूपीआई भी एक्टिवेट करा दी। इसके बाद डॉ. अमित को भेजी गई सारी रकम जालसाजों के खाते में पहुंचने लगी। जानकारी होने पर मंत्री के बेटे ने शाहपुर थाने में समरीन अली नाम के व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जंगल सालिकराम निवासी डॉ. अमित कुमार निषाद ने शाहपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया कि उनका मोबाइल नंबर कई महत्वपूर्ण संपर्कों, संगठनों व अनुदानों से जुड़ा है। कुछ महीनों से कोई भी भुगतान उनके खाते में नहीं आ रहा था। निजी कारणों से इस पर ध्यान नहीं दिया। पिछले सप्ताह एक परिचित ने उनके अकाउंट में 50 हजार रुपये भेजे। उन्होंने जब इसके बारे में पूछा तो फोन में किसी लेनदेन का कोई मैसेज नहीं था। तब उन्होंने बैंक खाते की डिटेल निकलवाई।
उससे पता चला कि समरीन अली नामक व्यक्ति ने उनके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग करते हुए फर्जी बैंक खाता और यूपीआई आईडी बना रखी है, जिसमें उनके नंबर की यूपीआई आईडी पर भेजी जाने वाली सारी रकम जा रही है। यह खेल लंबे समय से चल रहा है।
शाहपुर थाने के एसओ नीरज राय के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शुरूआती जांच में सामने आया कि समरीन ने दिल्ली में बैंक ऑफ बड़ौदा की मंडावली शाखा में यह फर्जी खाता खुलवा रखा है। शनिवार को पुलिस ने इस संदिग्ध खाते की डिटेल निकलवाई। पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच कर रही है।
