BJP कार्यकर्ताओं से बोले सीएम योगी- SIR अभियान पर रखें कड़ी नजर, बचना नहीं चाहिए कोई घुसपैठिया
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम सहारनपुर मंडल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वह मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) पर सतर्क नजर रखे। सरकार की मंशा है कि कोई भी घुसपैठिया या अवैध नागरिक इस अभियान से बचना नहीं चाहिए।
योगी ने एसआईआर अभियान पूरा होने के बाद नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने पर जोर दिया। बैठक में शामिल राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने बताया कि सहारनपुर मंडल में पुनरीक्षण अभियान सही तरीके से चल रहा है।
बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री जसवंत सैनी, विधायक राजीव गुंबर, एमएलसी विरेंद्र चैधरी, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, पश्चिम प्रांत मेरठ के अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, तीनों जिलों के भाजपा अध्यक्ष और पार्टी की ओर से एसआईआर के कार्य देख रहे संयोजकगण आदि शामिल रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडल एवं जिले के आला अफसरों से कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की जानकारी ली। कमिश्नर डा. रूपेश कुमार, डीआईजी अभिषेक सिंह, डीएम मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी बैठक में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब एक घंटे से ज्यादा सहारनपुर में रहें।
एसआईआर में लोगों के नाम काटे जा रहे हैं : अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि एसआईआर के अंदर लोगों के नाम काटे जा रहे हैं। एक निजी समारोह में शिरकत करने पहुंचे श्री यादव ने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग का काम मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने का था लेकिन आयोग वोटों को काट रहा है। बीएलओ फॉर्म नहीं भर पा रहे है, फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद कितने नाम काटे गए।
उन्होने कहा कि सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं कर रही है। खुद को खड़ा करने के लिए दूसरे देशों का सहारा लेना पड़ रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया गिर गया है। इस समय डॉलर की कीमत 90 रुपये हो चुकी है और रुपया नीचे गिर गया है। अर्थव्यवस्था पर बड़ा संकट आया है। पूंजीवादी लोग सरकार पर हावी हैं लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है।
