UP Board Center List 2026: 7,448 परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी, 4 दिसंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ/ प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची रविवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। इस बार पूरे प्रदेश में कुल 7,448 सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।

आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर 2025 रखी गई है। कोई भी विद्यालय, प्रधानाचार्य, प्रबंधक, अभिभावक या छात्र-छात्रा अगर किसी प्रस्तावित केंद्र पर एतराज रखता है तो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। जिला स्तर की केंद्र निर्धारण समिति को सभी आपत्तियों का निपटारा 11 दिसंबर 2025 तक करना अनिवार्य होगा।

गौरतलब है कि पिछले साल (2025 परीक्षा) के लिए शुरू में 7,657 केंद्र प्रस्तावित थे, लेकिन आपत्तियों के समाधान के बाद अंतिम संख्या बढ़कर 8,140 हो गई थी। इसी तरह इस बार भी आपत्तियों के निस्तारण के बाद प्रस्तावित 7,448 केंद्रों की संख्या में इजाफा होने की पूरी संभावना है।

तहसील स्तर पर केंद्रों का सत्यापन पूरा होने के बाद जिला समितियां अंतिम मंजूरी देंगी। इसके बाद यूपी बोर्ड दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी पहला सप्ताह तक फाइनल लिस्ट जारी कर देगा।

छात्र और अभिभावक उप्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपने जिले के प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की पूरी सूची देख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर तुरंत आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

संबंधित समाचार