Bareilly : युवक की गोली मारकर हत्या...दोस्त घर से बुलाकर ले गया था, अगले दिन मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

फरीदपुर, अमृत विचार। दोस्त के साथ घूमने गए युवक का दूसरे दिन पुलिया के पास शव मिला था। परिजन ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया। अब जांच में खुलकर सामने आया कि युवक को उसके दोस्तों ने ही माथे से सटाकर गोली मार दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

फरीदपुर नगर के मोहल्ला भूरे खा गोटिया निवासी जुनैद पुत्र नन्हे अपने दोस्त लवी पुत्र कुलवंत के साथ शनिवार को बाइक से घूमने गया था । रविवार को सुकटिया पुलिया के पास एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना राहगीरों द्वारा फरीदपुर पुलिस को दी गई । सूचना पर क्षेत्राधिकारी फरीदपुर संदीप कुमार व प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम मौके पर पहुंचे । राहगीरों द्वारा शव की पहचान जुनैद पुत्र नन्हे (19 ) मोहल्ला भूरे खा गोटिया फरीदपुर के रूप में हुई ।

परिजन ने बताया कि जुनैद की लवी से दोस्ती थी। पुलिया के पास शव और पास में ही मोटरसाइकिल मिलने की सूचना पर वह भी मौके पर पहुंचे। अपने बेटे जुनैद के रूप में शव की शिनाख्त की। दोस्तों ने जुनैद की हत्या क्योंकि इस पहलू पर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

संबंधित समाचार