यूपी में डीएल व्यवस्था का काम आज से नई एजेंसियों के हाथ, मिलेंगी ये सुविधाएं

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में सोमवार से बदलाव देखने को मिलेगा। डीएल से जुड़े काम के लिए अब नई एजेंसी तय कर दी गई हैं। इस संबंध में कंपनी ने सभी तकनीकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार से डीएल बनाने का काम नई कंपनी के कर्मचारी संभालेंगे। इससे जुड़ी टेस्टिंग भी परख ली गई है।

परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी अभी तक निजी एजेंसी स्मार्ट चिप के पास थी। इसमें एजेंसी के दर्जनों कर्मचारी लगे हुए थे। अब यह जिम्मेदारी प्रदेशभर में तीन एजेंसियों को दी गई है।

ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कार्यों के लिए हार्डवेयर इंस्टॉलेशन होना था, ऐसे में पिछले हफ्ते तीन से चार दिनों तक डीएल अप्रूवल ठप था। इसकी वजह से आवेदकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। लेकिन अब यह दुश्वारियां सोमवार से खत्म होने की उम्मीद है। लखनऊ में सिल्वर टच एजेंसी यह कार्य संभालेगी। वहीं फोकाम नेट व रोजमार्टा के पास अन्य जिलों की जिम्मेदारियां हैं। वहीं एजेंसी के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों को स्थानांतरित किया गया है। लखनऊ आरटीओ में आसपास के जिलों में इन कर्मचारियों को तैनात किए जाने की संभावना है।

संबंधित समाचार