कानपुर : 45 मिनट में 50 लाख के कीमती मोबाइल चोरी 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कार्यालय संवाददाता, कानपुर, अमृत विचार : गोविंदनगर में चावला चौराहा के पास चोरों ने रविवार तड़के दुकान का शटर उठाकर 50 लाख रुपये कीमत का मोबाइल चोरी कर ले गए। कर्मचारी सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर उठा देखकर सन्न रह गए। सुचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पांच संदिग्ध घटना को अंजाम देते दिखे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। शातिरों ने करीब 45 मिनट में चोरी को अंजाम दिया।

दस ब्लॉक निवासी नीरज बलेचा की चावला चौराहा से 20 कदम दूरी पर मेन रोड पर कृष्णा कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल दुकान है। नीरज कानपुर मोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। नीरज ने बताया कि शनिवार देर शाम दुकान बंद कर घर गए थे। रविवार सुबह कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचा तो शटर के ताले टूटे और उठा पाया। कर्मी की सूचना पर वह दुकान पहुंचे, अंदर पहुंचने पर समान बिखरा मिला। इस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। 

जानकारी होने पर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, गोविंदनगर का फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पाया कि सुबह 4.56 पर पांच संदिग्ध नकाबपोश दुकान के बाहर खड़े नजर आए। इसके बाद एक व्यक्ति ने कंबल को शटर के सामने फैलाया, उसकी आड़ में चार लोगों ने शटर के ताले तोड़े फिर उनमें से टोपी लगाए एक युवक अंदर घुसा। उसने दुकान में रखें कीमती मोबाइल बैग में भरा। 5.47 बजे दुकान के आसपास घूम रहे चार युवक फिर आए और उसे शटर से बाहर निकाला व चले गए। 

नीरज ने बताया की चोरी गए मोबाइलों की कीमत 50 लाख रुपये के करीब है। डीसीपी ने बताया की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद है। चोरों की तलाश के लिए टीम बनाई गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। व्यापारी नीरज ने कहा कि चावला चौराहा दक्षिणी क्षेत्र का सबसे व्यस्त चौराहा है। आसपास सभी बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान है और 200 मीटर की दूरी पर थाना है। इसके बाद भी  पिकेट प्वाइंट नहीं है। पुलिस नदारत रहती है। ऐसे में चोरों के हौसले तो बढ़ेंगे।

संबंधित समाचार