बाराबंकी : हादसे में बाबा-पोते की मौत, पुलिस ने भारवाहन से भिजवाए मृतकों के शव, परिजनों ने किया हंगामा
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी में चिनहट-देवा रोड स्थित बरेठी चौराहे के पास आज दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार बाबा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई। बरेठी निवासी रामस्वरूप यादव और उनके पोते आयुष यादव की बाइक को तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। आयुष बीए सेकंड ईयर का छात्र था।
दोनों मूल रूप से गुलाम हुसैन पुरवा, विभूति खंड, गोमतीनगर के रहने वाले थे। वे साईं पीजी कॉलेज, बेलहरा रोड में आयुष की परीक्षा दिलाने के बाद घर लौट रहे थे, तभी बरेठी चौराहे के पास यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक क्षतिग्रस्त होकर दूर जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
मृतक रामस्वरूप के पुत्र मिथुन यादव ने कहा कि पुलिस ने मृतकों को 108 एंबुलेंस से न भेजकर एक भारवाहन में अस्पताल भिजवाया। साथ ही, पुलिस लगातार गलत जानकारी देती रही कि घायलों को एंबुलेंस से लाया जा रहा है, जबकि काफी देर तक कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची।
इस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम आनंद तिवारी, नगर कोतवाल और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराते हुए मामले की जांच का आश्वासन दिया। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
