कानपुर : शादी के 4 माह बाद तेजाब पीने वाले युवक की मौत, पोस्टमार्टम हाउस पर भिड़े परिजन, जानें पूरा मामला
घरेलू कलह से दुखी होकर युवक ने उठाया था कदम, परिजनों में कोहराम
कानपुर, अमृत विचार। शादी के चार माह बाद ही घरेलू कलह में युवक ने तेजाब पी लिया था। जिसका पीजीआई, समेत कई अस्पतालों में इलाज चला, शनिवार रात नौ माह बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पत्नी को ससुरालियों ने बेटे की शक्ल नहीं देखने दी। इस पर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। मौजूद पुलिस व परिजनों ने उन्हें समझकर शांत कराया।
कल्याणपुर के नानकारी नई बस्ती निवासी राकेश सोनकर का 32 वर्षीय बेटा सागर ऑटो पार्ट्स का काम करता था। दिल्ली से पार्ट्स लाकर शहर में दुकानदारों को बेचता था। पिता ने बताया कि परिवार में पत्नी कंचनदेवी, छोटा बेटा विपिन है। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर 2024 को सागर की शादी रनिया के किसरवल की रहने वाली नीतू से हुई थी।
शादी के बाद ही घरेलू कलह चालू हो गई थी और आएदिन बेटे का पत्नी से विवाद होता था। परेशान होकर बेटे ने चार माह बाद ही होली पर मार्च माह में पत्नी से विवाद के बाद तेजाब पी लिया था। उसकी हालत गंभीर होने पर प्राइवेट हॉस्पिटल, हैलट में भर्ती कराया। डॉक्टरों के जवाब देने पर लखनऊ पीजीआई ले गए, जहां से एक्स में भर्ती कराया। दो माह पहले वहां भी डॉक्टरों ने मना कर दिया था। शनिवार रात बेटे की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि कलह के बाद नीतू अपने मायके चली गई थी और पति को देखने भी नहीं आई। उसका हालचाल तक नहीं पूछा। दस माह बाद रविवार शाम वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंची और सागर को देखने की इच्छा जताई तो परिजनों ने विरोध किया। इस पर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ।
धक्कामुक्की के बाद मारपीट की नौबत आने पर मौजूद पुलिस व अन्य परिजनों ने उन्हें शांत कराया। हालांकि परिजनों ने नीतू को सागर का चेहरा नहीं देखने दिया। कंचनदेवी ने कहा कि बड़े अरमान से बेटे की शादी की थी, क्या पता कि वह तेजाब पी लेगा, 10 माह तक दर्द का जीवन जीएगा। हमारा तो परिवार बर्बाद हो गया। बेटे का आखिरी बार चेहरा देखकर वह बेसुध होकर गिर पड़ीं।
