प्रयागराज में निकाली गई एड्स जागरूकता रैली, डीआईओएस ने दिखाई हरी झंडी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की पहल पर बड़ी संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हुए। डीआईओएस पीएन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जागरूकता रैली सुभाष चंद्र बोस चौराहा से रवाना होकर हनुमान मंदिर तक गई। यहां से पुनः सुभाष चौराहे पर आकर समाप्त हुई।

रैली में कई फार्मेसी व नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं भी शामिल हुई। सिंह ने कहा कि हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। एड्स जैसी बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के हर वर्ष इस तरह की जागरूकता रैली निकाली जाती है। शिक्षक नेता डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि एड्स के बारे में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने की जरूरत है। इस रैली में शहर के तमाम गड़मान्य लोगो के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉ. रोहित पांडेय समेत अन्य लोग शामिल रहे। 

संबंधित समाचार