बाराबंकी : ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ सचिवों का विरोध प्रदर्शन जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी जिले के विभिन्न विकासखंडों में ग्राम पंचायत सचिवों का विरोध लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली, बढ़ते गैर-विभागीय कार्यभार और कम वाहन भत्तों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और कार्य बहिष्कार किया। 

सूरतगंज ब्लॉक में सचिवों का सांकेतिक सत्याग्रह अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा की उपस्थिति में जारी रहा। धरना समाप्त होने के बाद सचिवों ने ज्ञापन खंड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा। सिरौलीगौसपुर में ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और कार्य बहिष्कार किया। 

उन्होंने मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन बीडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा। ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप वर्मा ने बताया कि सचिवों का विरोध ऑनलाइन हाजिरी को ग्राम पंचायत स्तर पर लागू करने और वाहन भत्ते में कटौती के खिलाफ है। रामसनेहीघाट में बनीकोडर खंड विकास कार्यालय में सचिवों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना दिया। 

प्रमुख मांगों में ऑनलाइन उपस्थिति की अनिवार्यता समाप्त करना, गैर-विभागीय कार्यों से मुक्ति और कार्यप्रणाली में सुधार शामिल थे। सचिवों ने चेतावनी दी कि 15 दिसंबर से ग्राम पंचायतों के डोंगल भी जमा कर दिए जाएंगे। विकासखंड फतेहपुर में सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली, अतिरिक्त गैर-विभागीय कार्य और संसाधनों की कमी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

सचिवों ने कहा कि ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य करना उनके फील्ड आधारित कार्यों के लिए व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि थर्ड पार्टी एप के लिए निजी मोबाइल डेटा का एक्सेस देना निजता के अधिकार का उल्लंघन है। 

सचिवों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से उम्मीद जताई कि सचिव संवर्ग की वास्तविक कठिनाइयों को समझते हुए सकारात्मक निर्णय लेंगे।

संबंधित समाचार