बाराबंकी : आयुष्मान कार्ड धारकों से पांच हजार की वसूली, सीडीओ के निरीक्षण में मरीजों ने दिया बयान, दो डॉक्टरों की जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चिकित्सक के निजी कर्मचारियों को भी सीडीओ ने बयान के लिए बुलाया

बाराबंकी, अमृत विचार। जिला अस्पताल में आपरेशन के नाम पर मरीजों से हो रही कथित वसूली की शिकायतों के मद्देनजर शुक्रवार को सीडीओ अ. सुदन ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों ने बताया कि उनके पास आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद भी पांच-पांच हजार रुपये वसूले गए।

वहीं, ओटी में सभी जरूरी उपकरण मौजूद होने के बावजूद बाहर से मंगवाए जाने का भी आरोप लगाया गया। मरीजों ने बताया कि चिकित्सक खुद पैसे नहीं लेते, लेकिन उनके साथ रहने वाले निजी कर्मचारी तीमारदारों से रुपये जमा करने का दबाव डालते हैं। सीडीओ ने दोनों चिकित्सक और संबंधित निजी कर्मचारियों को कार्यालय में तलब कर बयान लिए।

सीडीओ अ. सुदन ने बताया कि उन्हें मरीजों से मिली शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। दो डॉक्टरों रोहित प्रसाद और मनोज आर्या से जुड़े मामलों की जांच की जा रही है। विशेष रूप से डॉ. रोहित प्रसाद के निजी कर्मचारी अभिषेक श्रीवास्तव पर कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं।

सीडीओ ने सीएमएस जयप्रकाश मौर्य से यह भी पूछा कि क्या ऑपरेशन के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद मरीज से कराई जा सकती है। इसके जवाब के बाद आगे कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। औचक निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से चिकित्सक की उपस्थिति, दवा और इलाज की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।

एक मरीज ने दवा न मिलने की शिकायत की, जिसे सीएमएस ने तुरंत जांच कर संतोषजनक समाधान किया। इमरजेंसी वार्ड में सफाई और दवाओं की उपलब्धता भी बेहतर पाई गई। मरीजों ने यह भी आरोप लगाया कि ऑपरेशन के बाद चिकित्सक की बजाय उनके सहयोगी वार्ड में आते हैं और बाहर से दवाएं लिखी जाती हैं। सीडीओ ने कहा कि सभी मामलों की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आयुष्मान कार्ड के बावजूद मरीजों से आपरेशन के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये लिए जाने की शिकायत मिली थी। जांच में मरीजों ने अपने बयान दिए हैं। चिकित्सक रोहित प्रसाद, मनोज आर्य व अभिषेक को कार्यालय में तलब कर बयान लिए गए हैं। सीएमएस से भी रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने केबाद कार्रवाई की संस्तुति होगी... अ. सुदन, सीडीओ बाराबंकी।

संबंधित समाचार