मुरादाबाद : वाहन ने टेंपो को रौंदा, तीन की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

टेंपो के उड़े परखच्चे, मची चीख पुकार, पुलिस तलाश रही दुर्धटना करने वल वाहन

कुंदरकी, अमृत विचार। आगरा नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार की देर रात कुंदरकी की ओर से जा रहे टेंपो को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टेंपो के परखच्चे उड़ गए । हादसे में टेंपो में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुरुवार रात टेंपो में सवार होकर चार लोग मुरादाबाद से कुंदरकी को ओर जा रहे थे। टेंपो 32 वर्षीय सुल्तान पुत्र शमशाद निवासी जयंतीपुर थाना मझोला चला रहा था। कुंदरकी थाना क्षेत्र के भीकनपुर कुलवाड़ा में हाईवे पर पीछे से तेज रफ्तार आए वाहन ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टेंपो उछलकर गिरा और उसके परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में टेंपो चला रहे सुल्तान, फल विक्रेता जैद (26) पुत्र लियाकत निवासी मोहल्ला पेंठ बाज़ार कस्बा कुंदरकी और कृष्ण नाथ (18) पुत्र राजेंद्र नाथ निवासी भीतरगांव थाना शाहाबाद रामपुर की मौत हो गई। जबकि राजकुमार पुत्र रमेश निवासी भीतरगांव थाना शाहाबाद रामपुर और अनीस पुत्र लियाकत गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सुल्तान और कृष्णनाथ का पोस्टमार्टम कराया गया जबकि जैद के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था।

हाईवे पर डिवाइडर की मांग
हाईवे पर अब तक सड़क हादसे में कई दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और कई हादसे तो ऐसे हुए हैं जिसमें एक ही परिवार के कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। डिवाइडर न होना भी हाईवे पर हादसों की वजह बन रहा है। लोग मुरादाबाद आगरा नेशनल हाईवे पर डिवाइडर बनाने की मांग काफी समय से करते आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि हाईवे चौड़ा हुआ जिसके चलते वाहनों की गति तेज हो गई। डिवाइडर न होने के चलते हादसे हो रहे हैं। कुंदरकी से मुरादाबाद तक इस हाइवे पर बड़ी संख्या में टेंपो आदि छोटे वाहन चलते हैं। सोमवार को शादी समारोह में जा रहे कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर निवासी टेंपो में सवार एक ही परिवार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

संबंधित समाचार