Lucknow News: नक्खास में पुलिस की सरपरस्ती में चल रही अवैध पार्किंग, हर दिन 8000 तक की जा रही अवैध कमाई

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

संचालक का पक्ष लेकर पुलिसकर्मी वाहन चालकों को धमकाते हैं

लखनऊ, अमृत विचार: चौक के नक्खास स्थित मुशीर आलम का इमामबाड़ा के मार्केट में अवैध रूप से पार्किंग संचालित हो रही है। इस पार्किंग से प्रतिदिन सात से आठ हजार रुपये की अवैध कमाई की जा रही है। पार्किंग संचालक को स्थानीय पुलिस का सह हासिल है। आए दिन यहां पर पार्किंग के शुल्क को लेकर विवाद होता है। पुलिस पार्किंग के संचालक का पक्ष लेकर वाहन मालिकों को ही धमकाती है।

चौक थानाक्षेत्र के नक्खास में मुशीर आलम का इमामबाड़ा है। यहां पास में ही बड़ा मार्केट है। जहां वाहन खड़ा करने के लिए लोगों को दिक्कतें होती हैं। अरशद नाम का व्यक्ति कुछ स्थानीय दबंगों के साथ मिलकर यहां पर अवैध रूप से पार्किंग का संचालन कर रहा है। पार्किंग में दो व चार पहिया वाहन खड़े किये जाते हैं। आसपास में अगर किसी ने बाहर पार्किंग कर दी तो उन वाहन मालिक से शुल्क वसूला जाता है।

विरोध करने पर उनसे विवाद किया जाता है। पार्किंग में आधा दर्जन से अधिक दबंग मौजूद रहते हैं। जो अपनी दबंगई के बल पर पार्किंग शुल्क वसूली करवाते हैं। यहां पर रोज दो से ढाई सौ वाहनों की पार्किंग कराई जाती है। दो पहिया वाहन से 20 रुपये और चार पहिया वाहन से 50 रुपये की वसूली होती है। 

इसकी जानकारी चौक पुलिस को भी है। चंद कदमों की दूरी पर नक्खास पुलिस चौकी है। पर, इसके बाद भी इन दबंगों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम है। पीड़ित अगर शिकायत करने पहुंचता है। तो चौकी में तैनात पुलिसकर्मी उसकी शिकायतों को अनसुना कर देते हैं। दबंगों के पक्ष में खड़े हो जाते हैं। पुलिस ने इन दबंग पार्किंग संचालकों से नगर निगम या अन्य संस्थान की अनुमति तक नहीं मांगी है। इस संबंध में एसीपी चौक राजकुमार सिंह ने कहा कि अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार