इटावा के महर्षि वाल्मीकि मंदिर का होगा विस्तार, तपोस्थली के विकास पर 70 लाख की परियोजना स्वीकृत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : इटावा के बड़पुरा क्षेत्र स्थित प्राचीन महर्षि वाल्मीकि मंदिर को पर्यटन विभाग धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 70 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि से जुड़ी इस तपोभूमि का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है ।

पर्यटन मंत्री ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश सरकार रामायणकालीन स्थलों के संरक्षण और उन्नयन पर केंद्रित है। महर्षि वाल्मीकि हमारी सांस्कृतिक परंपरा के प्रथम कवि और प्रेरक हैं। उनकी स्मृतियों को हम श्रद्धालुओं व पर्यटकों तक पहुंचाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री पर्यटन स्थल विकास योजना के तहत पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय, पेयजल सुविधा, सूचना केंद्र और अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाएगा।

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मान्यता है कि महर्षि वाल्मीकि ने इटावा के बेला गांव में लम्बा समय साधना में बिताया है। यमुना किनारे स्थित इस तपोस्थल पर उनकी समाधि, मूर्ति और पादुका स्थापित हैं, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं।

संबंधित समाचार