लखनऊ : परीक्षा दे रहे छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मौत, कक्षा 6 में पढ़ता था बच्चा
कार्यालय संवाददाता, लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ के माउंटफोर्ड इंटर कॉलेज में शुक्रवार को परीक्षा दे रहे छठवीं के छात्र अमेय सिंह की कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वह विद्यालय में परीक्षा दे रहा था। आनन-फानन में अमेय को महानगर स्थित अस्पताल ले जाया गया लेकिन छात्र को बचाया न जा सका। इस मामले में स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चा पानी पीने के लिए क्लासरूम से निकला था, जैसे ही वह पानी पीकर वापस मुड़ा बेहोश होकर गिर गया।
इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने छात्र को उठाया और उसे लेकर मेडिकल रूम में गए जहां पर स्कूल के अनुभवी टीचर ने उसे सीपीआर दिया। लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्र के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। परिजनों ने इस बाबत कोई शिकायत नही दर्ज कराई है और शव को लेकर अपने घर चले गए।
स्कूल की प्रधानाचार्य जीनू अब्राहम ने बताया कि छात्र अमेय सिंह पुत्र संदीप सिंह विद्यालय में परीक्षा दे रहा था। परीक्षा खत्म करने के बाद उसने अपनी कॉपी कक्ष निरीक्षक को जमा की और पानी पीने के लिए चला गया। उसके बाद वह बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद स्कूल के टीचर्स और अन्य लोगों ने उसे सीपीआर देकर होश में लाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं आया। उसके बाद पास के ही सिविल अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि परिवार वालों ने बताया कि बच्चे की न्यूरो से जुड़ी कोई बीमारी का इलाज चल रहा था।
विकास नगर निवासी संदीप सिंह का पुत्र है अमेय
विकासनगर निवासी संदीप सिंह का पुत्र अमेय (12 वर्ष) माउंटफोर्ड इंटर कॉलेज में कक्षा 6 का छात्र है। अमेय की शुक्रवार को परीक्षा थी और परीक्षा के बाद कॉपी जमा कर वह क्लासरूम से बाहर पानी पीने के लिए आया और वहीं बेहोश होकर गिर गया। स्कूल प्रशासन ने पहले छात्र को सीपीआर देने की कोशिश की लेकिन सफलता न मिली। विद्यालय कर्मियों द्वारा उसे महानगर स्थित भाऊराव देवरस सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर आधे घण्टे तक डॉक्टरों की टीम ने सीपीआर के साथ अन्य उपाय से छात्र को बचाने की कोशिश की, पर छात्र को बचाया न जा सका।
