रामपुर : कुंदरकी में सड़क हादसा में शाहबाद के युवक की मौत, साथी जख्मी
शाहबाद (रामपुर) अमृत विचार। मुरादाबाद के कुंदरकी में अज्ञात वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में शाहबाद के युवक की मौत हो गई।, जबकि साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भीतरगांव निवासी कृष (19) और राजकुमार हलवाई का काम करने हरिद्वार गए थे। काम निपटाने के बाद दोनों युवक शाहबाद वापस आ रहे थे। गुरुवार देर रात मुरादाबाद आगरा हाईवे पर भीकनपुर गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में टेंपो सवार भीतरगांव निवासी दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए कुंदरकी सीएचसी में भर्ती कराया।जहां उपचार के दौरान कृष ने दम तोड़ दिया। राजकुमार की हालत नाजुक होने पर उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। वहीं, राजकुमार की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। इसी हादसे में मुरादाबाद के भी दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, मौत की सूचना असे परिजनों में कोहराम मच गया।
