बदायूं : मंदिर में पूजा करने वाले सन्यासी का पेड़ पर लटका मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

तीन साल से परिवार छोड़कर गांव के मंदिर पर रहने लगे थे जयप्रकाश

करियामई, अमृत विचार। एक युवक का शव शुक्रवार शाम गांव के पास खेत में पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या मानकर मामले की जांच कर रही है। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी जयप्रकाश (26) पुत्र शिव शंकर लगभग तीन साल से सन्यासी हो गए थे। वह गांव के शिव मंदिर पर रहकर पूजा पाठ करते थे। शुक्रवार शाम खेत पर गए ग्रामीणों ने शीशम के पेड़ पर उनका शव लटका देखा। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन और थानाध्यक्ष नरेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। परिजनों ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से इंकार कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि जयप्रकाश अपनी मर्जी से सन्यासी बने थे। वह 20-25 दिनों से मंदिर पर नहीं थे। परिजनों को लगा कि सन्यासी होने के नाते कहीं चले गए होंगे। जिसकी वजह से परिजनों ने पुलिस से शिकायत नहीं की और न ही तलाश की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार