Moradabad: छह माह से जारी नहीं हुए जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र, आवेदक परेशान
मुरादाबाद, अमृत विचार। देहात क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों को पिछले छह महीनों से जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र न मिलने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। विकास भवन में पंचायत राज विभाग कार्यालय के चक्कर काटने के बावजूद प्रमाणपत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं। मृतकों के आश्रितों को कोई संतोषजनक जवाब न देकर उन्हें पंचायत सचिवों की ओर से भरे गए आवेदन में गलती बताकर या कभी साइट न चलने का बहाना बना कर टरका दिया जाता है।
सोमवार को काजीपुरा के रहने वाले असगर ने बताया कि वह साढू़, ससुर और बहन के ससुर का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए कई बार आ चुका है लेकिन कभी साइट बंद तो कभी कनेक्टिविटी फेल होने की बात कह कर उसे वापस भेज दिया। उसने बताया कि वह शनिवार को आया तो जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले अधिकारी छुट्टी पर बताए गए। असगर के अनुसार वह कई बार विकास भवन के चक्कर काट चुका है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। वहीं छजलैट के राम प्रकाश कश्यप ने बताया कि उसने तीन बार पंचायत सचिव से गलत डिटेल को सही करने के लिए कहा तब जाकर सही डिटेल फीड की गई इसमें चार महीने निकल गए।
अब विकास भवन में तीन चार बार से मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए चक्कर काट रहे हैं, ऐसे में पटल देख रहे कर्मचारी कभी सर्वर न चलने तो कभी आईडी एक्टिव न होने का हवाला देकर टरका देते हैं। खास बात यह की यह सक बुछ जिला पंचायत राज अधिकारी के कोड से जारी होता है इसके बाद भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक दिक्कत उन परिवारों को हो रही है, जिन्हें सरकारी योजनाओं, इलाज, स्कूल प्रवेश, पेंशन, बीमा क्लेम या अन्य जरूरी प्रक्रियाओं के लिए प्रमाणपत्र की तत्काल जरूरत होती है।
जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि साइट नहीं चलती तो कभी सर्वर परेशान कर रहा है। इस वक्त नेटवर्क संबंधित परेशानी बढ़ी है। प्रमाण पत्र जारी करने में फीड की जा रही डिटेल में हर बार ओटीपी मांगी जाती है जिसकी वजह से कई बार फीड की गई डिटेल को दोबारा फीड करना पड़ता है। इसके समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
