वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं से धन उगाही और अभद्रता करने वाले 7 लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
वाराणसी। धार्मिक नगरी काशी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से अभद्रता और धन उगाही करने वाले सात लोगों को दशाश्वमेध पुलिस ने सोमवार को बासफाटक क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (दशाश्वमेध) डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दशाश्वमेध निवासी गणेश जायसवाल, सिंधोरा निवासी अमन, लहरतारा निवासी कैलाश नाथ, चौक निवासी रितेश पांडेय, दशाश्वमेध निवासी वाहिद अली, रामबली और रवि पांडेय शामिल हैं।
ये सभी आरोपी श्री काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में ही रोक लेते थे और सुगम दर्शन कराने के नाम पर भारी रकम वसूलते थे। मना करने पर श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता करते थे। काफी दिनों से इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस अब इनके साथ जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
