सहारनपुर : SIR में फर्जी हस्ताक्षर के मामले में FIR...दो लोग गिरफ्तार, विदेश में रह रहा व्यक्ति
सहारनपुर। सहारनपुर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान गणना प्रपत्र पर फर्जी हस्ताक्षर के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। चिलकाना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि 30 नवंबर को खंड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल द्वारा विधानसभा नकुड़ के ग्राम चौरा कलां में स्थलीय निरीक्षण किया गया और बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) शमीम अहमद के पास जमा गणना प्रपत्रों का घर-घर जाकर सत्यापन किया गया।
उन्होंने बताया कि सत्यापन के समय मतदाता समून के घर पर उनके भाई अकरम मिले जिसने बताया कि समून पिछले तीन वर्षों से सऊदी अरब में नौकरी कर रहा है और लंबे समय से गांव नहीं आया। कुमार ने बताया कि इसके बावजूद एसआईआर के गणना प्रपत्र पर समूने के हस्ताक्षर पाए गए।
उन्होंने बताया कि जांच में यह तथ्य पूरी तरह स्पष्ट हो गया कि ये हस्ताक्षर समून के नहीं, बल्कि किसी निकट संबंधी द्वारा फर्जी रूप से किए गए थे और उसी आधार पर गणना प्रपत्र बीएलओ को प्रस्तुत किया गया। इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए संजय डबराल की शिकायत पर तीन दिसंबर को थाना चिलकाना में समून के भाई अकरम और अन्य निकट संबंधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और रविवार रात अकरम व अमजद को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़े :
NCMC Card एक... फायदे अनेक, ओपेन लूप सिस्टम से जुड़ेंगे दिल्ली, यूपी और देश के परिवहन, लखनऊ और गाजियाबाद में शुरू
सोर्स : भाषा
