बाराबंकी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता : सिरौली गौसपुर और पूरेडलई के नौनिहालों की शानदार जीत
दो दिवसीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का पहला दिन
बाराबंकी, अमृत विचार। जनपद स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के पहले दिन केडी सिंह बाबू स्टेडियम बच्चों की ऊर्जा और प्रतिभा से गूंज उठा। प्राथमिक विद्यालयों के प्रतिभाशाली बालक-बालिकाओं ने एथलेटिक्स, कुश्ती और शतरंज में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना दमखम दिखाया।
जिला व्यायाम शिक्षिका रितु पाठक ने बताया कि एथलेटिक्स में बालक वर्ग के 50, 100, 200 और 400 मीटर दौड़ में क्रमशः अभिजीत, गोलू यादव, मो. जफर (सिरौली गौसपुर) और आशु यादव (त्रिवेदीगंज) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग में 50 व 100 मीटर दौड़ में हरख की तृप्ति, 200 मीटर में सिद्धौर की काव्या तथा 400 मीटर में त्रिवेदीगंज की मुस्कान विजेता रहीं। लंबी कूद में बालक वर्ग में पूरेडलई के साहिल और बालिका वर्ग में त्रिवेदीगंज की खुशी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
कुश्ती प्रतियोगिता में भी पूरेडलई क्षेत्र का दबदबा देखने को मिला। बालिका वर्ग की छह भार वर्गों में प्रिया, निधि, मानवी, शिखा, शिवानी और निशा ने बाजी मारी। बालक वर्ग में साहिल, मनीष यादव, विवेक, आबिद अली, शादाब और मोहित विजेता रहे। शतरंज प्रतियोगिता में बालक वर्ग से अनूप, राधे, हरिओम और अभि (पूरेडलई) ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि बालिका वर्ग में दिव्या, मीरा, शैल और सुहानी विजेता बनीं।
प्रतियोगिता के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम (दरियाबाद), सुनील कुमार गौड़ (देवा) एवं जैनेन्द्र कुमार (मसौली) सहित जिला व्यायाम शिक्षक अनिल सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक दिलीप तिवारी, मनोज चौधरी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं में बलराज, विपिन, दिवाकर अवस्थी, सुरेंद्र जायसवाल, मनीष बैसवार, पवन, राजेश, हिमेश, लता, सुनीता आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
